साप्ताहिक कैंप कार्यालय में डीसी ने 58 नागरिकों की समस्याएं सुनी

0
224
DC Listened to the Problems of 58 Citizens in the Weekly Camp Office
DC Listened to the Problems of 58 Citizens in the Weekly Camp Office

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
डीसी डॉ.जय कृष्ण आभीर ने मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगे कैंप कार्यालय में 58 लोगों की समस्या सुनी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

अधिकारी समस्या निपटाने में व्यक्ति रुचि लें

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। राज्य सरकार के निर्देश पर हर मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में यह कैंप कार्यालय इसी उद्देश्य के लिए लगाया जाता है ताकि लोगों को नारनौल न जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से कार्य के लिए आने वाले नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। अगर कोई भी शिकायत बार-बार मेरे सामने आती है तो उस विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अधिकारी लोगों के साथ कनेक्ट रहें। हम सब जनता के सेवक हैं। ऐसे में हमें उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करना चाहिए। अगर हम उनके कार्य जल्द से जल्द करेंगे तो कार्यालयों में भी अनावश्यक भीड़ नहीं आएगी।

समस्या सुनकर कई विवाद निपटाए

इस मौके पर बिजली, पानी, जमीन विवाद, रास्तों, नालियों, बीपीएल राशन कार्डों, कब्जे व पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम वकील अहमद, तहसीलदार नवजीत कौर, समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, मत्स्य अधिकारी सोमदत्त, सुप्रिंटेंडेंट सुदेश पुनिया, एसईपीओ अंकित यादव, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र सिंह, रेड क्रॉस सहायक सचिव पवन कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा व डीसी रीडर राजेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।