- स्वच्छता पर फोकस रखने के निर्देश
- अंत्योदय-सरल केंद्र पर जांची सुविधाएं
- स्वच्छता के अभियान को चलाए रखना हम सब की जिम्मेदारी : डॉ. विवेक भारती
(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय भवन में स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यालय में साफ सफाई अच्छी तरह से होनी चाहिए।
डीसी ने लघु सचिवालय में सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सरकार के स्वच्छता के अभियान को लगातार चलाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। हमें संकल्पित भाव के साथ स्वच्छता को आगे बढ़ाना है।
उपायुक्त ने तीसरी मंजिल पर स्थित एनआईसी के कार्यालय का निरीक्षण किया। लोकसभा आम चुनाव के दौरान यहां आग लग गई थी। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस कार्यालय की रिपेयर कराई जाए। सूचना एवं तकनीक के युग में एनआईसी महत्वपूर्ण कार्यालय है। ऐसे में इसे तुरंत प्रभाव से दोबारा स्थापित करने की कार्रवाई शुरू की जाए।
अंत्योदय तथा सरल केंद्र के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से लगभग सभी योजनाएं तथा सेवाएं अब ऑनलाइन की गई है। यहां पर बिना किसी बाधा के निश्चित अवधि में नागरिकों को सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए। डीसी ने आज लघु सचिवालय के तीनों मंजिल पर स्थित सभी कार्यालय का बारी-बारी से निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह रिकॉर्ड को अच्छी तरह से मेंटेन रखें। जो रिकॉर्ड पुराना हो चुका है तथा उसका कंप्यूटराइजेशन हो चुका है उसे रिकॉर्ड को नियमों के अनुसार बाहर निकलें।
उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत सिंह, जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार तथा डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता