(Mahendragarh News) नारनौल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगामी 27 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम को लेकर आज पंचायत भवन में उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने अधिकारियों की बैठक ली। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री 27 दिसंबर को महेंद्रगढ़ की सब्जी मंडी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस मौके पर जिला महेंद्रगढ़ के विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित इन सभी प्रोजेक्ट की डिटेल तैयार कर लें। इसके बाद मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दें।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, नारनौल के एसडीएम डॉक्टर जितेंद्र सिंह, महेंद्रगढ़ के एसडीएम संजीव कुमार, नगराधीश मनजीत कुमार, जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Refurbished Laptop पर बड़ी छूट
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़-भिवानी के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने ली दिशा की बैठक