Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें

0
109
DC heard 45 complaints in Mahindergarh
महेंद्रगढ़ में नागरिकों की शिकायतें सुनते डीसी डॉ. विवेक भारती।
  • सड़कों, रास्तों, जोहड़ो तथा अन्य सरकारी जमीन पर अतिक्रमण ना करें नागरिक : डीसी डॉ. विवेक भारती

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि जिला के नागरिक सार्वजनिक संपत्तियों का अच्छी तरह से संरक्षण करें। सड़कों, रास्तों, जोहड़ो तथा अन्य सरकारी जमीन पर अतिक्रमण ना करें। ऐसा करने से सभी नागरिकों को परेशानी होती है। डीसी आज महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में अपने कैंप कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इस दौरान कुल 45 शिकायत आईं जिनमें से कइयों का मौके पर ही निपटारा किया।
गांव भुरजट में चारों तरफ फिरनी पर कूड़ा डालने व पेड़ों की टहनियों के संबंध में डीसी ने संबंधित बीडीपीओ तथा वन विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

गांव बचीनी के नागरिकों ने गंदे पानी की निकासी अवरुद्ध होने के बारे में शिकायत रखी। इस पर उपायुक्त ने अधिकारियों से एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है। गांव धोली में जोहड़ में पानी भरने के संबंध में उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर उपायुक्त के सामने जमीनों के बंटवारे में इंतकाल के संबंध में कुछ मामले आए। इस पर उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बंटवारे व इंतकाल के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। डीसी के सामने आज बिजली, पानी, स्वामित्व योजना, प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र व आधार कार्ड के अलावा विभिन्न विभागों की समस्याएं आई। इन सभी पर संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित करते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस दौरान उनके साथ एसडीएम संजीव कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, बीडीपीओ सुनील कुमार, कृषि विभाग से गजानंद, श्रम विभाग से सुरेंद्र, जिला कल्याण विभाग से मोहित, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप, क्रिड विभाग से अनिता सैनी व अनिल कुमार, वन विभाग से आत्मा राम के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्तिक पूर्णिमा व गुरुपर्व के अवसर पर तीर्थराज कपाल मोचन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आरपीएस के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने गुरु पर्व पर निकाली प्रभात फेरी