(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के प्रधान डॉ. विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय नारनौल में अंध विद्यालय खरखड़ी मोहल्ला की एक दिव्यांग छात्रा को स्मार्ट विजन डिवाइस वितरित की। इस मौके पर नगराधीश मंजीत कुमार भी मौजूद थे।

उपायुक्त ने बताया कि इस स्मार्ट विजन डिवाइस से नेत्रहीन दिव्यांग छात्रा को पढ़ने तथा कंप्यूटर-मोबाइल आदि पर अपनी स्टडी करने में आसानी रहेगी। यह ब्लूटूथ से कनेक्ट होगा।

परिणाम अच्छा रहा तो अंध विद्यालय की सभी छात्राओं को दी जाएगी डिवाइस

उन्होंने बताया कि अगर विद्यालय की छात्राओं ने इस डिवाइस के बारे में सकारात्मक परिणाम बताया तो इसे भविष्य में अन्य छात्राओं को भी दिया जाएगा।

रेडक्रॉस से डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि यह उपकरण हैदराबाद से उपलब्ध करवाया गया है। अभी तक मार्केट में इसके परिणाम अच्छे मिले हैं। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर यह एक डिवाइस मंगाया गया है।
इस मौके पर रेडक्रॉस की ओर से अजीत यादव भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ

यह भी पढ़ें: Hyundai Inster ev जल्द होगी लॉन्च, देखें फीचर्स