(Mahendragarh News) नारनौल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर आने वाले गर्मी के सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने पेयजल संबंधी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। इसी संबंध में उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय नारनौल में विभिन्न विभागों की बैठक ली तथा इस संबंध में फूल प्रूफ रणनीति बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ बाढ़ एवं सुखा प्रबंधों को लेकर भी बैठक ली।
जिला प्रशासन ने गर्मी में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के लिए बनाई रणनीति
डीसी ने कहा कि गर्मी के मौसम में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है तो पानी की उपलब्धता प्रभावित होती है। सरकार के निर्देश पर इस बार गर्मी से जुड़ी चुनौतियों को कम करने और पेयजल सप्लाई लगातार जारी रखने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए। अगर कहीं पानी की राशनिंग की जरूरत पड़े तो सभी इलाकों में समान जल वितरण योजना बनाई जाए।
पेयजल के लगातार सैंपल लेने के सख्त निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और नगर निगम/समिति के अधिकारी मिलकर एक व्यापक और समावेशी रणनीति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला के सभी जोहड़ों में मवेशियों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हुडा सेक्टर सहित अन्य जगहों में पेयजल के सैंपल लगातार लेते रहें।जिला में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल के टैंकर्स का पंजीकरण करवाया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस उपलब्ध रहें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के सीजन में बिजली सप्लाई की निरंतरता सुनिश्चित की जाए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर आनंद कुमार शर्मा, महेंद्रगढ़ के एसडीएम अनिल यादव, नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह, नारनौल के एसडीएम रमित यादव, नगराधीश मंजीत कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Hyundai Inster ev जल्द होगी लॉन्च, देखें फीचर्स