- 5 दिसंबर को सुबह 9 बजे सभागार में होगा सांस्कृतिक टीमों का चयन
(Mahendragarh News) नारनौल। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष में स्थानीय आईटीआई मैदान में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2024 को लेकर आज उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महोत्सव में सभी विभागों की भागीदारी रहेगी।
डीसी ने कहा कि गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ सभी सामाजिक संगठन एक मंच पर एकत्रित होकर कार्य करेंगे।
सरकारी विभाग, स्वयं सहायता समूह तथा हस्त कलाकारों को मिलेगा स्टॉल लगाने का मौका
उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि वे 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले इस महोत्सव के दौरान अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित स्टॉल आईटीआई मैदान में लगाना सुनिश्चित करें। सरकारी विभागों के अलावा विभिन्न स्वयं सहायता समूह को भी इसमें स्टॉल लगाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा अगर कोई नागरिक किसी भी प्रकार की पाक कला व हस्तकला में निपुण हैं तो वह भी अपनी स्टाल लगा सकता है। इसके लिए उसे 2 दिन के अंदर अंदर डीआईपीआरओ कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्यक्रम में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुनिश्चित करें कि सभी टीमों की थीम गीता पर आधारित हो। उन्होंने बताया कि इसके लिए सांस्कृतिक टीमों का चयन 5 दिसंबर को सुबह 9 बजे लघु सचिवालय के नजदीक सभागार भवन में होगा। कोई भी स्थानीय कलाकार अगर अपनी प्रस्तुति देना चाहता है तो वह भी यहां सभागार में पहुंचकर ट्रायल दे सकता है। टीमों का चयन एसडीएम नारनौल की अध्यक्षता में होगा। उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी गीता महोत्सव के दौरान सेमिनार के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus खरीदने का सही मौका Flipkart Big Bachat Sale पर
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : बलियावाला में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 9 से 11 दिसम्बर को की जाएगी आयोजित