(Mahendragarh News) नारनौल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देश पर लगाए जा रहे समाधान शिविर जन समस्याओं का जल्द निस्तारण का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन गया है। प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक लग रहे इन समाधान शिविरों की कड़ी में आज उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने नागरिकों की शिकायतें सुनीं। इस मौके पर 12 नागरिकों ने अपनी शिकायत एवं समस्याएं रखी। इससे पहले डीसी ने पिछले एक सप्ताह में समाधान शिविरों में रखी गई समस्याओं की समीक्षा की।

समाधान शिविर जन समस्याओं के निस्तारण का बेहतरीन प्लेटफॉर्म : उपायुक्त

डीसी ने कहा कि सरकार की इस अनूठी पहल से आम नागरिकों को अपनी समस्याओं का जल्द निराकरण करवाने का मौका मिल रहा है। सरकार के निर्देशानुसार अधिकारी मौके पर ही समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। इस मौके पर आने वाली सामूहिक मांगों को लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा आगामी कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सभी शिकायतों व समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि एक-एक शिकायत का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर रखा जा रहा है। हर मामले में पूरी पारदर्शिता के साथ अधिकारी कार्य कर रहे हैं। सरकार व जिला प्रशासन का संकल्प है कि आम नागरिकों को अपनी छोटी-मोटी शिकायतों के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। सभी अधिकारी प्रतिबद्धता के साथ इस कार्य में लगे हुए हैं। शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करते हुए लोगों को समयबद्ध सेवा प्रदान की जा रही हैं। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, नगराधीश मंजीत कुमार तथा डीएसपी सुरेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Motorola G45 5G की कीमत में गिरावट, देखें नई कीमत और फीचर्स