(Mahendragarh News) नारनौल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देश पर लगाए जा रहे समाधान शिविर की कड़ी में उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय नारनौल में आमजन की समस्याएं सुनी।
डीसी ने सबसे पहले पिछले एक सप्ताह में समाधान शिविरों में रखी गई समस्याओं की समीक्षा की।

इसके बाद उन्होंने आमजन की समस्याएं सुन अधिकारियों को शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की इस अनूठी पहल से आम नागरिकों को अपनी समस्याओं का जल्द निराकरण करवाने का मौका मिल रहा है। सरकार के निर्देशानुसार अधिकारी मौके पर ही समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

उपायुक्त ने बताया कि एक-एक शिकायत का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर रखा जा रहा है। हर मामले में पूरी पारदर्शिता के साथ अधिकारी कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर आनंद कुमार शर्मा, नगराधीश मंजीत कुमार, डीएसपी सुरेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर