Mahendragarh News : सिद्ध पीठ माता भूरा भवानी मंदिर सिसोठ में हुआ दही हांडी तोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

0
183
Dahi Handi breaking competition was organized in Siddha Peeth Mata Bhura Bhavani Temple, Sisoth
कार्यक्रम में महाराज शक्तिनाथ के साथ उपस्थित महिलाएं।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। सिद्ध पीठ माता भूरा भवानी मंदिर सिसोठ धाम में महंत शक्तिनाथ महाराज के सानिध्य में 28 अगस्त शाम साढ़े 6 बजे दही हांडी तोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । मंदिर कमेटी सदस्य मुकेश चौहान ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी और महंत शक्तिनाथ महाराज के सौजन्य से दही हांडी तोड़ प्रतियोगिता करवाई गई । इस प्रतियोगिता में रविकुमार, सत्यप्रकाश, राधेश्याम, बनेसिंह, पारस, समर, विनय, मयंक, प्रिंस, झंडु, मटरू, ललित, दिनेश ने भाग लिया, जिसमे मनीष और रवि की टीम ने दही हांडी तोड़ प्रतियोगिता जीती। विजेता बच्चो को महंत शक्तिनाथ महाराज और मंदिर कमेटी सदस्यों ने इनाम और स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। मंदिर की महंत शक्तिनाथ महाराज ने बताया की 31 अगस्त शनिवार को रात्रि आठ से 10 बजे तक कान्हा जी की छठी मनाई जाएगी।

मंदिर में उपस्थित महिलाओं ने हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की नारे लगाकर कृष्ण कन्हैया की जय जयकार की और श्रीकृष्ण भगवान के बहुत ही बढ़िया भजन गाकर उपस्थित सभी भगतजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।माता भूरा भवानी मंदिर में इस कार्यक्रम को देखने के लिए गांव सिसोठ और क्षेत्र के आस-पास के गांवों से ग्रामीण पहुंचे । इस अवसर पर संदीप यादव, ललित, सुनील कुमार, टोनी, मदनलाल, रचना, राजबाला, पुष्पा, राजेश, मायादेवी, नगीना, ज्योति, पिंकी, रेखा, मीनू, केला देवी पूर्व सरपंच, रीना बंटी पूर्व चेयरमैन, फूलवती, सुशील, इंद्रा, कमला, शांति, बिमला, धोली सिन्नू आदि सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News :आगनवाड़ी वर्कर्स के बीच खंड स्तर पर किया गया रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन