(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में रोल प्ले गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय की को-ऑर्डिनेटर ज्योति कुमारी ने बताया कि बच्चों को सोशल साइंस विषय के अंतर्गत हमारा व्यवसाय पाठ को रोचक गतिविधि से समझाने के लिए अभिनयात्मक पद्धति अपनाई गई, जिसमें कक्षा के बच्चों ने अपने चयनित व्यवसाय से संबंधित वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी।

इस दौरान बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, क्रिकेटर, किसान, राजनेता, सैनिक, वकील आदि की वेशभूषा में काफी सुंदर लग रहे थे । प्रतियोगिता परिणाम में कक्षा तीसरी की छात्रा अन्वीक्षा भारद्वाज ने प्रथम, कियांश द्वितीय एवं रुबेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की आयोजिका ज्योति कुमारी ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधि से एक ओर जहां शिक्षण प्रभावकारी, विषय को रोचक एवं बोधगम्य बनाया जा सकता है तो वहीं दूसरी ओर बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना को पोषण मिलता है। विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने प्रार्थना सभा के दौरान विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदानकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।