- सीईओ जिला परिषद मनोज कुमार पहुंचे मुख्य अतिथि के तौर पर
- सौरभ वर्मा एंड पार्टी ने देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए
नीरज कौशिक, Mahendragarh News: राजकीय सीनियर सेकेंडरी माधोगढ़ में आज घर-घर तिरंगा अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह महोत्सव आजादी के 75 वे वर्षगांठ के रूप में पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस मुहिम के तहत आज राजकीय सीनियर सेकेंडरी माधोगढ़ में इसका आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ जिला परिषद मनोज कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ अलका लांबा ने की।
बच्चों ने दिया हर घर तिरंगा फहराने का संदेश
राजकीय सीनियर सेकेंडरी माधोगढ़ में सौरभ वर्मा एंड पार्टी ने देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान हाथ में तिरंगा लेकर बच्चों ने हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। सीईओ जिला परिषद ने बताया कि तिरंगा हमारे देश की शान है। पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जा रहा है। आज की युवा पीढ़ी को उस दौर में हमारे पूर्वजों द्वारा दिए गए बलिदान को याद दिलाना बहुत जरूरी है।
स्कूल प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा
स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा योग की प्रस्तुतियां पेश की गई। योग की प्रस्तुति देखकर स्कूल प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अंत में सीईओ जिला परिषद द्वारा स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के मंच संचालन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली ने किया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार सतनाली आर एस तंवर, एसईपीओ प्रवीण कुमार,प्रवक्ता दिनेश शर्मा, हरीश रोहिल्ला, प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा, प्रवक्ता सुनील शर्मा व प्रवक्ता जिले सिंह के अलावा स्कूल का समस्त स्टाफ, बच्चे व गांव के लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना