नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
आरपीएस विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दही हांडी फोड़ कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव रही।
इस मौके पर मुख्यातिथि
इस मौके पर मुख्यातिथि चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि भारत देश पर्वों व संस्कारों का देश है। यहां समय-समय पर मनाए जाने वाले पर्व मानव जीवन में हर्षोल्लास व नवीनता का संचार करते हैं। प्राइमरी विंग के छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण का सुन्दर अभिनय कर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया तथा भव्य झांकी निकाली गई। मिडिल विंग के बच्चों ने भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम से मनाया श्रीकृष्ण का जन्म दिन
गोपियों संग श्रीकृष्ण-राधा नृत्य को सभी ने सराहा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा श्री कृष्ण भक्ति से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल नृत्य, समूह नृत्य, कविता व गीतों के माध्यम से श्रीकृष्ण का जन्म दिन मनाया। इस मौके पर उप प्राचार्य दिनेश कुमार, विंग हैड देवेन्द्र पुनिया, ममता यादव, अनिता अहलावत सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
ये भी पढ़ें : सत्य साई प्ले वे स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया
ये भी पढ़ें : अमृत काल के पांच प्रण के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लें प्रदेशवासी: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान