Mahendragarh News : हकेवि के असीमा चटर्जी महिला छात्रावास में सांस्कृतिक उत्सव आयोजित

0
68
Cultural festival organized in HKV's Asima Chatterjee Women's Hostel
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व समकुलपति प्रो. सुषमा यादव।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के असीमा चटर्जी महिला छात्रावास मे डॉ. असीमा चटर्जी की 107वीं जयंती के अवसर पर विज्ञान के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान को याद करते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विज्ञान के क्षेत्र में असीमा चटर्जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि सामाजिक बाधाओं को तोड़कर उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान दिया। कुलपति ने कार्यक्रम के लिए आयोजको को बधाई दी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने ज्ञानवर्धक शब्दों से सभी का मार्गदर्शन किया। आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार व महिला छात्रावास की प्रोवोस्ट प्रो. पायल कंवर चंदेल भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत में असीमा चटर्जी छात्रावास की वार्डन और पर्यावरण अध्ययन विभाग की प्रमुख डॉ. मोना शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने विश्वविद्यालय में नवाचार, समावेशिता और अकादमिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कुलपति का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

इनमें पेंटिंग/पोस्टर मेकिंग, सर्वश्रेष्ठ कक्ष सजावट, नृत्य और एक प्रोफेशनल रैंप वॉक आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। आयोजन में समकुलपति प्रो. सुषमा यादव, प्रो. नीलम सांगवान, डॉ. विनीता मलिक, डॉ. अर्चना, डॉ. सविता और डॉ. सुमन ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। इन प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ कमरा प्रतियोगिता में कमरा संख्या 8 प्रथम, कमरा संख्या 3 द्वितीय तथा कमरा संख्या 225 तृतीय; रैंप वॉक में मोनिका जिलोवा प्रथम, सर्वेश यादव द्वितीय, और इंदु परिहार तृतीय; पेंटिंग/पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सोनाली और श्रेया प्रथम, शोरभना बनर्जी द्वितीय तथा अंकिता तृतीय स्थान पर रहीं। ग्रुप डांस श्रेणी में गायत्री, भव्या और याचना का ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा।

कार्यक्रम में मंच का संचालन शेफाली मोहन ने किया वहीं कार्यक्रम का समन्वय सर्वेश यादव, रेणु मीना, प्रियंका और मीना यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. अंकुश, डॉ. रवि, डॉ. विकास भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रो. पायल कंवर चंदेल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

 

ये भी पढ़ें :  Mahendragarh News : अंतिम रिहर्सल के बाद आज रवाना होंगी 772 पोलिंग पार्टियां