हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट

0
243
CUH five Students got Placement
CUH five Students got Placement
  • बी.वॉक. रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट की डिग्री पूर्ण करते ही मिला रोजगार

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के बी.वॉक रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के पांच विद्यार्थियों को स्नातक की डिग्री पूर्ण करते ही प्लेसमेंट हुआ है। इन विद्यार्थियों को वेयरहाउसिंग एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स में रोजगार प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि कौशल का मानव जीवन में बड़ा महत्व है।

विद्यार्थी डिग्री पूर्ण करते ही प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित 

कौशल के माध्यम से विद्यार्थी सुगमता से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कौशल विकास पर आधारित बी.वॉक. रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधारभूत स्तंभों पर आधारित है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करना है और पिछले सत्रों की भांति इस सत्र में भी विद्यार्थी डिग्री पूर्ण करते ही विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित हो रहे हैं। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराए गए रोजगार के अवसर शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन व विद्यार्थियों के तीन वर्षों के परिश्रम का परिणाम है।

पांच विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट

व्यावसायिक अध्ययन और कौशल विकास विभाग के समन्वयक प्रो. पवन कुमार मौर्या ने कहा कि बी.वॉक. रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट में अध्ययनरत मोहित मौर्या, दीपक लाल, उत्तम, सुनील व सुमित कुमार को स्नातक की डिग्री पूर्ण करते ही रोजगार प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि बी.वॉक रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम सैद्धांतिक व प्रायोगिक ज्ञान पर आधारित है जिसको पढ़कर विद्यार्थी कॉरपोरेट जगत की महत्वपूर्ण संस्थानों का हिस्सा पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी बन रहे हैं।

विद्यार्थियों के कौशल शिक्षण एवं प्रशिक्षण पर विभाग में विशेष बल

रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के समन्वयक डॉ. सुयश मिश्रा ने बताया कि हाइपरलोकल वेयरहाउस स्टोरेज और डिलीवरी समाधान प्रदान करने वाली वेयरहाउसिंग एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स में विद्यार्थियों का चयन उनके के व्यवहारिक ज्ञान व कौशल, लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के माध्यम से हुआ है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के रोजगार का मार्ग सुगम बने इसलिए विद्यार्थियों के कौशल शिक्षण एवं प्रशिक्षण पर विभाग में विशेष बल दिया जाता रहा है।

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद 

उन्होंने बताया कि विभाग में बुनियादी शिक्षा के सिद्धांतों पर आधारित पाठ्यक्रम के साथ-साथ समय समय पर औद्योगिक यात्रायें, विशेषज्ञ व्याख्यान और औद्योगिक प्रशिक्षणों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिली है और इसी का परिणाम है कि विभाग के विद्यार्थियों का चयन रिलायंस रिटेल, फ्यूचर रिटेल एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स, ओम लॉजिस्टिक्स, सनटेक एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग आगे भी विभिन्न कंपनियों में विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रयासरत रहेगा।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.