Mahendragarh News : कल होगी चारों विधानसभा के मतों की गणना

0
120
-Counting of votes of all four assemblies will take place tomorrow
मतगणना के लिए लगने वाले स्टाफ की द्वितीय रेंडमाइजेशन में मौजूद डीसी मोनिका गुप्ता व मतगणना पर्यवेक्षक।
  • ऑनलाइन ईडीएमएस सॉफ्टवेयर के जरिए मतगणना स्टाफ की ड्यूटी तय

 (Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता (आईएएस) के दिशा निर्देशन में विधानसभा चुनाव के बाद अब जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में आज लघु सचिवालय में सभी मतगणना पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मतगणना के लिए लगने वाले स्टाफ की आज द्वितीय रेंडमाइजेशन कराई गई। यह प्रक्रिया आयोग के ऑनलाइन ईडीएमएस सॉफ्टवेयर के जरिए कराई गई। इसके तहत मतगणना स्टाफ को विधानसभा क्षेत्र अलाट किए गए। 8 अक्टूबर को सुबह 5 बजे मतगणना से पहले अंतिम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत स्टाफ को मौके पर ही टेबल अलाट किए जाएंगे।

इस मौके पर नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना पर्यवेक्षक मदन शीबा जार्ज, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव मतगणना पर्यवेक्षक सूरज कुमार, अटेली विधानसभा क्षेत्र के चुनाव मतगणना पर्यवेक्षक अरुण कुमार, नारनौल विधानसभा क्षेत्र के चुनाव मतगणना पर्यवेक्षक संजय कुमार, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आरओ संजीव कुमार, नारनौल विधानसभा क्षेत्र के आरओ डा. जितेंद्र सिंह, अटेली विधानसभा क्षेत्र के आरओ अमित कुमार, नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के आरओ रमित यादव, नगराधीश मंजीत सिंह, तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

चारों विधानसभा की मतगणना के लिए यह होंगे चुनाव मतगणना पर्यवेक्षक

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2013 बैच की आईएएस मदन शीबा जार्ज को मतगणना पर्यवेक्षक लगाया गया है। महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी सूरज कुमार को मतगणना पर्यवेक्षक लगाया गया है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नारनौल विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2014 बैच के आईएएस संजय कुमार को मतगणना पर्यवेक्षक लगाया गया है। अटेली विधानसभा क्षेत्र के लिए स्टेट सिविल सर्विसेज 2013 के अधिकारी अरुण कुमार को मतगणना पर्यवेक्षक लगाया गया है।

8 को मतगणना परिसर के पास ‘पैदल यात्री क्षेत्र’ घोषित

जिलाधीश मोनिका गुप्ता ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत विधानसभा चुनाव-2024 की 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि को ‘पैदल यात्री क्षेत्र’ के रूप में चिन्हित किया गया है। इस परिधि में किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जिलाधीश ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि मतगणना प्रक्रिया 8 अक्टूबर को ओलंपिक क्लब हॉल नारनौल, पीआर सेंटर नारनौल, राजकीय कॉलेज नारनौल तथा महिला सिलाई सेंटर (आईटीआई) नारनौल में आयोजित की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक कड़ाई से आदेशों की अनुपालन करवाएंगे। आदेशों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन करने पर बीएनएस, 2023 की धारा 223 एवं कानून द्वारा अन्य सुसंगत प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चारों विधानसभाओं की मतगणना के लिए इस प्रकार लगेंगे टेबल

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि नांगल चौधरी विस की ईवीएम मतगणना के लिए 10 प्लस 1 टेबल लगेंगे। इसी प्रकार ईटीपीबीएस स्कैनिंग के लिए 18 व पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 8 टेबल लगेंगे। अटेली ईवीएम मतों की गणना के लिए 12 प्लस 1 टेबल लगेंगे वहीं ईटीपीबीएस स्कैनिंग के लिए 15 व पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 10 टेबल लगेंगे। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ विधानसभा की ईवीएम मतों की गणना के लिए 14 प्लस 1 टेबल तथा ईटीपीबीएस स्कैनिंग के लिए 15 व पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 10 टेबल लगेंगे। नारनौल विधानसभा की ईवीएम मतों की गणना के लिए 14 प्लस 1 टेबल लगेंगे। वहीं ईटीपीबीएस स्कैनिंग के लिए 15 व पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 8 टेबल लगेंगे। ईवीएम की हर टेबल पर एक कांउटिंग असिस्टेंट, कांउटिंग सुपरवाइजर तथा एक माइक्रो आब्जर्वर होगा। ईटीपीबीएस की टेबल पर एक कांउटिंग असिस्टेंट, कांउटिंग सुपरवाइजर होगा। पोस्टल बैलट पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, दो काउंटिंग असिस्टेंट तथा एक माइक्रो आब्जर्वर होगा, 20 प्रतिशत स्टाफ रिजर्व रहेगा।

कोई भी वस्तु मतगणना केन्द्र पर ले जाने पर रहेगी पाबंदी

नारनौल। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि मतगणना केन्द्र पर कोई भी वस्तु नहीं ले जा सकते। कोई मतगणना अधिकारी, कर्मचारी तथा एजेंट अपने साथ कागज व पैन भी नहीं ले जा सकता। इसके अलावा अंगूठी, चेन, कोई भी आभूषण, चाबी लेकर अंदर नहीं जा सकता। वहीं मोबाइल फोन व बेल्ट लेकर जाने पर भी रोक रहेगी।

चारों विधानसभाओं की इन स्थानों पर होगी मतगणना

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना पीआर सेंटर नारनौल में, नारनौल विधानसभा क्षेत्र की राजकीय कालेज सभागार नारनौल में, नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र की महिला आईटीआई सिलाई सेंटर नारनौल में तथा अटेली विधानसभा क्षेत्र की नारनौल ओलंपिक क्लब हाल में मतगणना होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा आम चुनाव-2024 के परिणाम की पल-पल की अपडेट देने की व्यवस्था की है। विधानसभा चुनाव का परिणाम तथा ट्रेंड ईसीआई की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर क्लिक करके देखा जा सकता है

आईटीआई महिला के ब्लॉक टू में मीडिया सेंटर स्थापित

मतगणना के दौरान पत्रकारों के लिए इस बार आईटीआई महिला के ब्लॉक नंबर दो में मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। आईटीआई के स्मार्ट क्लास रूम में बनाए गए इस मीडिया सेंटर में आने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पहचान पत्र दिखाना होगा। इसके साथ अपनी कोई भी एक आईडी साथ रखनी होगी। मीडिया सेंटर के लिए डीआईपीआरओ कार्यालय की ओर से कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है। मतगणना की राउंड वाइज अपडेट मीडिया सेंटर में उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा

फोटो-