Mahendragarh News : डीपीएस में कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता आयोजित

0
132
Cooking without fire competition organized in DPS
प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। दिल्ली पब्लिक स्कूल के में कुकिंग विदआउट फायर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से बच्चों ने शाकाहार अपनाने पर जोर दिया। विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता परिणाम के अंतर्गत याश्वी, प्रकर्ति, विराज, अर्णव, आरोही, अन्वी, राधिका, भानू एवं भव्य ने प्रथम एवं रुहांश, दिशिता, अदम्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

इस अवसर पर निर्णायिका के रूप में विद्यालय की को-ऑर्डिनेटर मोनिका सिरोही के साथ सौरभ कुमार, मोहिनी एवं शालिनी पांडेय उपस्थित थीं। कार्यक्रम की संयोजिका ज्योति राठी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नियमित रूप से ऐसे व्यंजनों को आहार के रूप में ग्रहण करना चाहिए जिन्हें आग में पकाए बिना खाया जा सके।

ये व्यंजन न केवल इंधन बचाते हैं बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। हमें नियमित रूप से अंकुरित अनाज, फल एवं जूस का सेवन करना चाहिए, इससे शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालयीनक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा के द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदानकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।