नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
ब्राह्मण समाज ने सदैव ही समाज निर्माण में अपना अहम योगदान दिया है। यह समाज हमेशा से ही लोगों की उन्नति एवं तरकी के लिए कार्य करता है। उक्त बातें विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कही।

मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति का भी प्रावधान

विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ आज महेंद्रगढ़ पहुंचे तो उनका यहां पहुंचने पर विप्र फाउंडेशन जिला महेंद्रगढ़ की टीम ने स्वागत किया है। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विप्र फाउण्डेशन ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करती आ रही है ये मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति, कोरोना काल में गरीब लोगों की सेवा और गरीब कन्याओं का विवाह सहित अनेक प्रकल्प इस संस्था द्वारा चलाए जा रहे हैं। अभी हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में लोहित नदी के किनारे पर भगवान परशुराम कुंड में 51 फुटी भगवान परशुराम की अष्टधातु की प्रतिमा लगायी जा रही है जिसका शिलान्यास पिछले दिनों देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया गया है।

विप्र फाउंडेशन कर रही बेहतर कार्य

उनका स्वागत करते हुए फाउंडेशन के प्रदेश सचिव अमित भारद्वाज ने कहा कि कुलदीप वशिष्ठ के नेतृत्व में विप्र फाउंडेशन हरियाणा प्रदेश में बहुत अच्छा कार्य कर रही है। फाउंडेशन द्वारा समाज हित के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ की टीम आने वाले दिनों में निश्चित रूप से प्रदेश पदाधिकारियों के सहयोग से समाज हित के कार्य करेगी और प्रदेश की टीम का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगी। इस अवसर पर नरेंद्र झिमारिया, रविशंकर तिवाड़ी, वरिष्ठ पत्रकार सुशील बिढाट, तरुण शर्मा, अमित भारद्वाज माधोगढ़, राजेश जांगड़ा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन