Mahendragarh News : जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुख्य शिक्षा से जोड़ना सबसे बड़ी समाज सेवा सुभाष चंद सामरिया

0
120
जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुख्य शिक्षा से जोड़ना सबसे बड़ी समाज सेवा सुभाष चंद सामरिया
जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुख्य शिक्षा से जोड़ना सबसे बड़ी समाज सेवा सुभाष चंद सामरिया

(Mahendragarh News) नारनौल।  हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकुला के तत्वाधान में समग्र शिक्षा नारनौल की ओर से आउट आफ स्कूल बच्चों को ब्रिज कोर्स कराने के लिए 11 शिक्षा स्वयं सेवकों की नियुक्ति की गई है। ये शिक्षा स्वयं सेवक 3 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने केंद्र पर बच्चों को ब्रिज कोर्स करवाएंगे। यह 3 दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय माध्यमिक विद्यालय नसीबपुर में चल रहा है।

इसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना संयोजक सुभाष चंद सामरिया ने शिक्षा स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि इन जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुख्य शिक्षा से जोड़ना सबसे बड़ी समाज सेवा है। आप ईमानदारी से निर्वहन करें। इस कार्य में आपको कहीं बाधा आती है तो हम समाधान के लिए सदैव तैयार हैं।

शिक्षा स्वयंसेवकों व बच्चों को हुमाना एनजीओ की तरफ से कदम टूल कीट दिया जाएगा : हरमेंद्र यादव

पीसी हरमेंद्र यादव ने बताया कि शिक्षा स्वयंसेवकों व बच्चों को हुमाना एनजीओ की तरफ से कदम टूल कीट दिया जाएगा। आउट आफ स्कूल बच्चों को मुध्यधारा में लाने में बड़ा सहयोगी होगा। यह 3 दिवसीय प्रशिक्षण संदीप कुमार व कर्मवीर कोर्डिनेटर ह्यूमाना एनजीओ द्वारा दिया जा रहा है।

इसमें शिक्षा स्वयं शिक्षकों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान, प्रबन्ध पोर्टल पर अपडेशन, आयु वर्ग अनुसार ब्रिज कोर्स करा कर शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला प्रोग्रामर जितेन्द्र यादव, विद्यालय स्टाफ व समस्त शिक्षा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें अधिकारी: डीसी डॉ. विवेक भारती