Mahendragarh News : दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2024 का समापन

0
9
Conclusion of two-day District Level Youth Festival-2024
  •  सीटीएम मंजीत कुमार ने किया पुरस्कार वितरण
  • सपने पूरे करने के लिए निरंतर प्रयास करें युवा : पूजा वशिष्ठ

(Mahendragarh News) नारनौल।  विकसित युवा-विकसित भारत के तहत सभागार में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2024 के दूसरे दिन आज पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ व अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अंत में नगराधीश मंजीत कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में दोनों ही दिन कुल 400 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान कविता, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता तथा फोटोग्राफी पंच प्रण पर विकसित भारत का संकल्प, औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को मिटाना, अपनी विरासत पर गर्व करना, हमारी एकता की ताकत व नागरिकों में एकता और कर्तव्य निर्वहन की भावना विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।

एसपी पूजा वशिष्ठ व एडीसी आनंद शर्मा ने किया शुभारंभ

माई भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समारोह में एसपी पूजा वशिष्ठ ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से इस प्रकार के युवा महोत्सव युवाओं में ऊर्जा, प्रतिभा और उत्साह को बढ़ावा देने के लिए किए जाते हैं। युवाओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।

उन्होंने कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करें। आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कभी हार न मानें और अपने मार्ग में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ हमें विद्यार्थी जीवन में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में मंच संचालन राजकीय महिला महाविद्यालय की हिंदी प्रवक्ता डॉ. ममता शर्मा ने किया।

इस अवसर पर डीएसपी सुरेश कुमार, आईटीआई प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं वर्ग अनुदेशक सुनील कुमार, अधीक्षक सत्यनारायण, नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव, प्रशिक्षक दिनेश जांगड़ा, मालड़ा बास आईटीआई से प्रिंसिपल कुलदीप यादव, महेंद्रगढ़ आईटीआई से प्रिंसिपल महावीर सिंह, पीजी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल शिवताज, अटेली कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश सैनी, सीहमा कॉलेज के प्रिंसिपल सुनील, प्रोफेसर नीरज चौहान के अलावा जीआई राकेश कुमार, हर्षवर्धन, विकास, संदीप, चंद्र प्रकाश मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्तिक पूर्णिमा व गुरुपर्व के अवसर पर तीर्थराज कपाल मोचन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें