Mahendragarh News : कंप्यूटर शिक्षकों ने सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव को सौंपा ज्ञापन

0
137
Computer teachers submitted a memorandum to Irrigation Minister Abhay Singh Yadav
सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव को ज्ञापन सौंपते कंप्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य।

(Mahendragarh News) सतनाली। शिक्षा विभाग में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सोमवार को कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिला प्रधान सोनू कुमार के नेतृत्व में सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव से उनके नारनौल स्थित आवास पर मुलाकात की तथा अपनी मांगों से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षकों ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2013 से करीब दो हजार कंप्यूटर शिक्षक कार्यरत है। उनका चयन सरकार द्वारा नियुक्त कंपनी के माध्यम से लिखित परीक्षा व उच्च अधिकारियों द्वारा तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर पारदर्शी तरीके से किया गया था। सभी कंप्यूटर शिक्षक एमसीए, एम टैक, एमएससी की योग्यता रखते हैं।

परंतु इसके बाद भी वेतन के नाम पर उनका आर्थिक शोषण हो रहा है तथा गत 10 वर्षो के दौरान उन्हें बेहद कम वेतन प्रदान किया जा रहा है। वर्ष 2013 में उन्हें 12 हजार वेतन मिलता था जो 10 वर्ष बाद केवल 18 हजार वेतन दिया जा रहा है। दस वर्ष के दौरान मात्र 6 हजार रुपये की वेतन वृद्धि ही हुई है। कंप्यूटर शिक्षक कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा देने के साथ-साथ ऑनलाइन कार्य भी करते है। इसके अतिरिक्त चुनाव कार्यालय, बीईओ, डीईओ, डीसी व अन्य सरकारी कार्यालयों द्वारा भी विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्यो में उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। वहीं उनके वेतन से भी गर्मी व सर्दी के अवकाश का वेतन भी विभाग द्वारा काट लिया जाता है। कंपनियों के अनुबंध के दौरान उन्हें अवकाश का वेतन मिलता था, लेकिन 2015 में विभाग के अधीन आने पर यह वेतन शिक्षा विभाग द्वारा काट लिया जाता हैं।

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि उन्हें गर्मी व सर्दी के अवकाश के दौरान का वेतन दिया जाए। कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों को 58 वर्ष तक सेवा सुरक्षा दी जाए। कंप्यूटर शिक्षकों का न्यूनतम वेतन 44,900/-प्रतिमाह किया जाए ताकि इस महंगाई के दौर में वे अपने परिवार का गुजारा कर सके। सिंचाई मंत्री ने कंप्यूटर शिक्षकों की मांगों को पुरजोर तरीके से मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया तथा कहा कि उनकी मांगों को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर जिला उपप्रधान पूनम, सतनाली ब्लॉक प्रधान रमेश तंवर, नांगल चौधरी से धर्मपाल, संजय अटेली, संदीप नारनौल व सुनील कनीना सहित स्नेहलता, ज्योति, दीपिका, धर्मबीर, विजयपाल, संजय, राकेश विक्रम आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अतिथि अध्यापकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: Jind News : स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत लगे कर्मियों ने चार दिन के लिए बढ़ाई हडताल

यह भी पढ़ें:Bhiwani News : पूर्व मंत्री बाबू राम भजन अग्रवाल की 12वीं पुण्यतिथि पर स्टेशनरी वितरित की