Mahendragarh News : मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों पर प्रतियोगिताएं आयोजित

0
195
Competitions organized at various places under Voter Awareness Week
सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेती प्राचार्य पूर्ण प्रभा व अन्य।

(Mahendragarh News) नारनौल। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप एक्टिविटी की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह (आईएएस) के मार्गदर्शन में आज जिला महेंद्रगढ़ में विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत  प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इसी कड़ी में आज जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक किया। इसके अलावा स्वीप एक्टिविटी के तहत राजकीय पीजी कॉलेज नारनौल में प्रिंसिपल पूर्ण प्रभा की अगुवाई में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग में भाग लेने के बाद सेल्फी पॉइंट पर फोटो क्लिक किए। वहीं नेहरू युवा केंद्र के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नित्यानंद यादव की देखरेख में इसी कालेज में माई भारत स्वयंसेवकों ने वोट डालने की शपथ ली। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों में नागरिकों को अपने मत का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इसके अलावा जिला ग्रामीण विकास एजेंसी की ओर से विभिन्न गांवों में स्वीप एक्टिविटी के तहत आयोजित कार्यक्रम में मनरेगा मजदूरों ने मतदान करने की शपथ ली।

 

यह भी पढ़ें :  Mahendragarh News : छापी गई सामग्री की प्रति निर्वाचन कार्यालय में करानी होगी जमा