भारतीय सेना से सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल किशन सिंह बनेगें युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत

0
437
Colonel Kishan Singh will become a Source of Inspiration for the Youth
Colonel Kishan Singh will become a Source of Inspiration for the Youth

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
जिला महेंद्रगढ़ के गांव अगिहार के किशन सिंह 36 वर्ष भारतीय सेना में अपनी सेवा देने के बाद 31 जुलाई को महाराष्ट्र के पूना से सेवानिवृत हुए। उन्होंने उपरोक्त 36 सालों में जम्मू कश्मीर, अरूणाचल प्रदेश, केरल, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में अपनी सेवाएं दी है।

पेंशन बनवाना मुख्य उद्देश्य

Colonel Kishan Singh will become a Source of Inspiration for the Youth
Colonel Kishan Singh will become a Source of Inspiration for the Youth

सेवाओं के दौरान वीरांगनाओं को पेंशन दिलवाना, विकंलाग बच्चों की पेंशन बनवाना उनका मुख्य उद्देश्य रहा। इसके अलावा अग्निवीर के प्रति जो समाज में भ्रम फैला हुआ है उनके भ्रम को दूर कर युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। आज उनके पतृक गांव अगिहार में पहुंचने पर गांव के लोगों द्वारा पगड़ी व फूलमालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर मौजूद 

Colonel Kishan Singh will become a Source of Inspiration for the Youth
Colonel Kishan Singh will become a Source of Inspiration for the Youth

इस अवसर पर करनेल सिंह, हरिराम शर्मा, सरपंच प्रतिनिधी मोनू सिंह, जवाहर लाल सिंह, महावीर सिंह, राजपाल सिंह, कैप्टन रामेश्वर दयाल, रतिराम सिंह, धर्मबीर सिंह, हनुमान शर्मा, राजू सिंह, पूर्व सरपंच लीला सिंह, कृष्ण सिंह सुबेदार, मामराज सिंह, देवेंद्र नम्दरदार, मुकेश फौजी सहित ग्रामीवासी मौजूद रहे।