(Mahendragarh News ) कनीना। जिला यातायात पुलिस टीम ने कनीना कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया। इसमें विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। विद्यार्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने संबंधी जानकारी भी दी गई। सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय की जानकारी देने के साथ-साथ हेल्मेट व सीट बेल्ट के उपयोग का महत्व भी समझाया। पुलिस द्वारा वीड़ियो के माध्यम से यातायात के नियम में सड़क संकेत, सड़क चिन्ह, चालक द्वारा दिए जाने वाले संकेत और यातायात जवानों द्वारा दिए जाने वाले संकेतों के बारे में बताया गया। मोटर साइकिल चालकों को हेल्मेट की और कार चालकों को सीट बेल्ट की आवश्यकता व उपयोगिता के बारे में बताया। साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को इसके लिए प्रेरित करने को कहा गया। वाहन चालकों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही जैसे नशा कर वाहन चलाना, तेज रफ्तार, असुरक्षित ओवरटेक, वाहन चालक के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग, थकान में वाहन चलाना, बगैर इंडिकेटर वाहन मोड़ना, सड़क पर वाहन खड़ा करना आदि सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारणों के बारे में जानकारी दी गई।

थाना यातायात प्रबंधक निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करके हम खुद को सुरक्षित रखने के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। यातायात के नियम हमारी सुविधा और सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। यदि हम सुरक्षित रहना चाहते हैं तो इन नियमों का पालन भी करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएं और वाहन के कागजात पूरे करने के बाद ही वाहन को चलाएं। बिना लाइसेंस किसी भी प्रकार का वाहन लेकर सड़क पर न आएं। विद्यार्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया बारे में विस्तार से समझाया गया।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस और आरपीएफ की टीम ने नाकाबंदी कर की वाहनों की स्पेशल चेकिंग