(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के विधि विभाग में शुक्रवार को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों में इस आयोजन में प्रतिभागिता की।
प्रो. आनंद शर्मा ने संविधान के संस्थापक सदस्यों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय कुलपति के नेतृत्व में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
विश्वविद्यालय की विधि पीठ के अधिष्ठाता व विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह ने प्रस्तावना के शब्दों और क्रम की महत्ता पर से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने संविधान में निहित सिद्धांतों को समझने और उनका पालन करने में प्रस्तावना की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। विश्वविद्यालय में यह आयोजन भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हरियाणा सरकार की पहल ‘मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान‘ के अंतर्गत आयोजित किया गया ।
यह भी पढ़ें: Moto G05 7000 रुपये से कम में, जानें फीचर्स
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन