(Mahendragarh news ) महेंद्रगढ़ । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव के नेतृत्व में श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को स्वच्दता ही सेवा पखवाड़े के तहत श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। उपायुक्त मोनिका गुप्ता की दिशा-निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़े के तहत महेंद्रगढ़ में स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ समिति की अध्यक्षा डॉ. पवित्रा राव ने की। इस मौके पर युवा भारत के स्वयं सेवक मनीता, राष्ट्रीय युवा कोर से हरीश शर्मा, बाबा दुधाधारी डोर सेवा समिति से भीमसिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

देश व जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत: डॉ. पवित्रा राव

स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए समिति की अध्यक्षा डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति ने स्वच्छता का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के उपलक्ष में आज शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़े के तहत सार्वजनिक स्थानों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित शहर में अन्य स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम के अलावा स्वच्छता की अलख जगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। हम सब को मिलकर स्वच्छता पखवाड़े के तहत शहर व अपने आसपास को साफ-सुथरा बनाना है।

हमारे स्वभाव व संस्कार में स्वच्छता झलकनी चाहिए: हरीश शर्मा

इस मौके पर राष्ट्रीय युवा कोर से पहुंचे हरीश शर्मा ने बताया कि हमारे स्वभाव व संस्कार में स्वच्छता झलकनी चाहिए तथा बच्चों में भी स्वस्वच्छता की आदतों को विकसित करने के प्रयास करने चाहिए। आज के बच्चे ही कल देश का भविष्य होंगे, इसलिए बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत करवाना आवश्यक है ताकि कल ये देश का भविष्य बनकर देश को स्वच्छ बनाए रखने के साथ-साथ विकसित राष्ट्र की अग्रीम पंक्ति में पहुंचा सकें। इस मौके पर काफी संख्या में समिति से जुड़े महिला-पुरुष व अन्य लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर