Mahendragarh News : हकेवि में एनएसएस इकाई द्वारा स्थानीय गांव में स्वच्छता अभियान आयोजित

0
83
Cleanliness drive organized
बाबा जयराम दास मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के दौरान उपस्थित शिक्षक एवं स्वयंसेवक।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सोमवार को ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ के अंतर्गत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पाली स्थित बाबा जयरामदास मंदिर और खेल परिसर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया।

स्वच्छता और पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों और स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने प्रतिभागिता किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संदेश में कहा कि एनएसएस हमेशा से ही समाज सेवा में अग्रणी रहा है, और यह स्वच्छता अभियान स्वच्छ भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों एवं आयोजको का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

स्थानीय गांव पाली स्थित बाबा जयरामदास मंदिर और खेल परिसर में आयोजित सफाई अभियान का उद्घाटन विश्वविद्यलाय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने किया। प्रो. सुनील कुमार ने समाज की भलाई के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के महत्त्व पर जोर दिया। उन्होंने सामुदायिक सेवा और स्वच्छता के प्रति युवाओं में जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने में एनएसएस के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. प्रदीप कुमार, एनएसएस समन्वयक; डॉ. नीलम यादव, कार्यक्रम अधिकारी इकाई एक और डॉ. युधवीर, कार्यक्रम अधिकारी इकाई तीन द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि एनएसएस इकाई भविष्य में भी स्वच्छ, हरित और स्वस्थ भारत अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इसी तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता अभियान भारत सरकार द्वारा परिकल्पित स्वच्छ भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कदम है। स्वच्छता अभियान में स्वयंसेवकों ने स्थानीय निवासियों के साथ संवाद किया और बीमारियों की रोकथाम और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में स्वच्छता और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ