(Mahendragarh News) नारनौल।  माय भारत राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज नेहरू युवा केंद्र की ओर से रेलवे स्टेशन व उसके आसपास सिंगल युज प्लास्टिक व वेस्ट मैटेरियल इक्ट्ठा कर साफ सफाई की।

नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बताया कि इस अभियान का प्रमुख विषय “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” है, जो स्वच्छता को हमारे संस्कारों और आचरण में समावेश करने का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिसर से रेलवे स्टेशन तक सभी ने स्वच्छता ही सेवा के नारे लगाते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। माय भारत युवाओं ने अपने क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई और अपने परिवारों और समुदायों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई अभियान आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सार्वजनिक स्थानों, पार्कों, सामुदायिक भवनों और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों को स्वच्छ बनाया जाएगा।अभियान के दौरान युवाओं द्वारा वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्त अभियान, और कचरा प्रबंधन जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में भाग लेने वाले सभी सक्रिय स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन के रूप में माई भारत कैप, डायरी और पेन प्रदान किया गया।

जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से युवाओं की सहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल प्लेटफॉर्म “मेरा युवा भारत पोर्टल” का उपयोग किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा के तहत युवाओं ने अपने स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता के गुणों को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया। स्वच्छता नियमित रूप से किए जाने वाला एक सतत् कार्य है जिसके माध्यम से हम हमारे आसपास और देश को साफ सुथरा और सुंदर बना सकते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूर्णप्रभा, लेखाकार महेन्द्र, डॉ. सत्यपाल सुलोदिया, डॉ. पलक, डॉ. जयपाल, स्टेशन मास्टर महावीर यादव, नारनौल रेलवे स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र यादव सहित माय भारत युवा स्वयंसेवक हरिश, अभिषेक, सत्यप्रकाश, बलबीर उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ