Mahendragarh News : दिवाली विद माई भारत के तहत चलाया स्वच्छता अभियान

0
83
cleanliness-drive-conducted-under-diwali-with-my-india
स्वच्छता का संदेश देते स्वयंसेवक व अन्य।

(Mahendragarh News) नारनौल ।  माय भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नारनौल शहर में दिवाली माई भारत वाली के तहत 27 से 30 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की कड़ी में आज शहर के विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई।

जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बताया कि दिवाली माय भारत वाली के तहत स्वच्छता अभियान, यातायात संभालने और अस्पताल में सेवा कर दिवाली माय भारत वाली मनाई जा रही है। इसमें युवा स्वयंसेवक, व्यापारीगण, शहरवासी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं।

साथ ही शपथ लेकर अपने आस-पास के मार्केट में सफाई का विशेष ध्यान रख रहे हैं ताकि मार्केट में आने वाले ग्राहकों को अच्छा लगे एवं समाज में अच्छा संदेश जाए। इसी कड़ी में सोमवार को महेंद्रगढ़ रोड़, महावीर चौक, बस स्टैंड, रेवाड़ी रोड़ पर माय भारत स्वयंसेवक, आईटीआई के युवा स्वयंसेवकों से मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व और सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान के बारे में जागरूक करना है। स्वच्छता अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया।

लोगों से अनावश्यक प्लास्टिक का उपयोग न करने और कपड़े के थैले का प्रयोग करने का आग्रह भी किया। दीपावली साफ सफाई और मिलकर रहने का संदेश देने वाला पर्व है। दीपावली पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस अवसर पर युवाओं को माय भारत कीट भी प्रदान की गई।इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव, लेखाकार महेंद्र सिंह, माय भारत स्वयंसेवक सिन्टू, रणसिंह, हैप्पी डागर, सोमदत्त, मनिता, रहिश मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत