Mahendragarh News : नागरिकों ने ली मताधिकार प्रयोग की शपथ

0
56
नागरिकों ने ली मताधिकार प्रयोग की शपथ
नागरिकों ने ली मताधिकार प्रयोग की शपथ

(Mahendragarh News) नारनौल। जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार ने आज लघु सचिवालय नारनौल में नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस प्रतिज्ञा का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है, जो भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना की वर्षगांठ भी है।

इस मौके पर नागरिकों ने शपथ ली कि …हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल तथा तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स