Mahendragarh News : नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए : एसडीएम संजीव कुमार

0
86
नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए : एसडीएम संजीव कुमार
नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए : एसडीएम संजीव कुमार

(Mahendragarh News ) महेंद्रगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार डीसी डॉ. विवेक भारती के मार्गदर्शन में महेंद्रगढ़ में समाधान शिविर के माध्यम से जन सुनवाई करते हुए जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाए जा रहे समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। समाधान शिविर में मंगलवार को एसडीएम संजीव कुमार ने नागरिकों की 34 समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

एसडीएम संजीव कुमार ने समाधान शिविर में आई शिकायतों का नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए। समाधान शिविर में प्रमुख तौर पर प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, लोकल बॉडी का नो ड्यूज सर्टिफिकेट, म्युनिसिपल कमेटी से नक्शा अनुमोदन, बिजली-सिंचाई-सार्वजनिक स्वास्थ्य, समाज कल्याण पेंशन तथा अपराध की शिकायतें और राशन कार्ड को शामिल किया गया है। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त