Mahendragarh News : समाधान शिविर में हो रहा नागरिकों की समस्याओं का समाधान

0
471
Citizens' problems are being solved in Samadhan Camp
नागरिकों की जनसुनवाई करते एडीसी दीपक बाबूलाल करवा।

(Mahendragarh News) नारनौल। जिला के सभी उपमंडल में आयोजित समाधान शिविरों में आज 82 नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) तथा एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में आयोजित शिविर में नागरिकों की शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेजते हुए तुरंत निपटाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पांच मिनट का ब्रेक लेकर अधिकारियों व शिकायतकर्ताओं का प्रणायाम कराया।

एडीसी ने कहा कि ये समाधान शिविर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें जिला मुख्यालय एवं उपमंडल स्तर पर हर रोज कार्य दिवस पर सुबह 9 से 11 बजे तक लोगों की शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।

इन शिविरों में विभिन्न प्रकार की शिकायतों की सुनवाई की जा रही है, जिनमें प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जनस्वास्थ्य से संबंधित शिकायतें शामिल हैं।

एडीसी ने बताया कि इन शिविरों की प्रगति रिपोर्ट हर दिन सरकार को भेजी जाएगी, ताकि नागरिकों की समस्याओं का समाधान समय पर हो सके। इस मौके पर डीएसपी सुरेश कुमार तथा डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।