(Mahendragarh News) नारनौल। जिला में 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वे बुजुर्ग जो वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन बनवाना चाहते हैं वे अपनी आयु वेरीफिकेशन के लिए तहसील कार्यालय, उप मंडल कार्यालय तथा एडीसी कार्यालय में स्थापित किए गए क्रिड डेस्क पर संपर्क करें।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि क्रिड डेस्क पर वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए सबसे पहले बुजुर्ग की आयु की वेरिफिकेशन की जाएगी। इसके अलावा पति-पत्नी की वार्षिक आमदनी 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। ये वेरिफिकेशन भी क्रिड द्वारा की जाती है। वेरिफिकेशन के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि पात्र नागरिक के बैंक अकाउंट एक्टिव हो।
एडीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सिस्टम में पारदर्शिता लाने तथा पात्र नागरिकों को समय पर लाभ देने के लिए वृद्धावस्था सम्मान भत्ता को प्रोएक्टिव मोड पर शुरू किया हुआ है।
एडीसी ने बताया कि इस नए सिस्टम से राज्य का जो भी नागरिक 60 वर्ष की आयु पर कर लेता है तो नागरिक संसाधन सूचना विभाग चंडीगढ़ से जिला में सूची भेजी जाती है। इसके बाद पात्र नागरिकों की वृद्धावस्था सम्मान भत्ता बनाने के लिए जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू की जाती है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पेंशन बनाने से पहले क्रिड द्वारा यह सभी बातें वेरीफाई की जाती हैं तथा इसके बाद ही नागरिक इस योजना का पात्र होता है। सभी प्रकार की वेरिफिकेशन होने के बाद जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से संबंधित पात्र नागरिक की पेंशन बनाई जाती है।
यह भी पढ़ें: Vivo T3 Ultra पर डिस्काउंट, अगर आप भी सेल्फी लेने के क्रेज़ी है तो ये आपके लिए
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…