Mahendragarh News : हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) से नागरिक हो रहे हैप्पी

0
547
Citizens are becoming happy with Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana (Happy)
नारनौल बस स्टैंड पर लगे बूथ से हैप्पी कार्ड प्राप्त करते पात्र नागरिक।

(Mahendragarh News) नारनौल। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) जिला में शुरुआत से ही लोकप्रिय हो रही है। जिला में अब तक 22038 नागरिकों ने नारनौल बस स्टैंड से अपने हैप्पी कार्ड प्राप्त किए। जिन लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर विभाग से एसएमएस आ चुका है वे जल्द अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर लें। नागरिक इस दौरान अपना मोबाइल साथ लेकर आएं ताकि ओटीपी प्राप्त किया जा सके। लोगों की सहुलियत के लिए इस कार्य के लिए शनिवार व रविवार को भी बूथ खुले हुए हैं।

यह जानकारी देते हुए नारनौल डिपो के जीएम अनित यादव ने बताया कि हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन के बाद विभाग की ओर से पात्र नागरिक के पास एसएमएस जाएगा। एसएमएस जाते ही वे नागरिक तुरंत नारनौल बस स्टैंड पर इस कार्य के लिए बनाए गए बूथ पर जाकर अपना हैप्पी कार्ड ग्रहण कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में अब तक 64041 नागरिकों ने हैप्पी कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन किया है। अभी तक जिला में लगभग 22038 नागरिकों को हैप्पी योजना के कार्ड दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना अनुसार हैप्पी कार्ड धारक को 1000 किलोमीटर प्रति वर्ष हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर करने का मौका मिलेगा। लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त में हरियाणा रोडवेज की बस में सफर करने की सुविधा मिल रही है। जो पात्र परिवार इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे जल्द से जल्द इस कार्ड के लिए परिवहन विभाग की साइट पर आवेदन करें। इसके अलावा बस स्टैंड पर भी कार्ड जारी करने के लिए बूथ स्थापित किए गए हैं।