Mahendragarh News : सीआईए नारनौल की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपित पकड़ा

0
67
सीआईए नारनौल की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपित पकड़ा
सीआईए नारनौल की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपित पकड़ा

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों को अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिनके तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने थाना सतनाली के गांव नावा क्षेत्र से अवैध हथियार रखने के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपित आकाश वासी गोपालवास थाना बाढड़ा चरखी दादरी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, आरोपित से पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया।

सीआईए नारनौल की टीम गस्त के दौरान गांव डिगरोता के पास मौजूद थी, टीम को गुप्त सूचना मिली

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए नारनौल की टीम गस्त के दौरान गांव डिगरोता के पास मौजूद थी, टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव नावा के कच्चे रास्ते पर एक लड़का खड़ा है, जिसके पास अवैध असला है । टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रेड की, जहां पर एक नौजवान लड़का रेलवे अंडरपास के पास खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देख कर वह तेज कदमो से चलने लगा। टीम ने उसको काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आकाश वासी गोपालवास थाना बाढडा जिला चरखी दादरी बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर एक मैगजीन के साथ एक देशी पिस्टल बरामद हुआ, मैगजीन से एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध हथियार को जब्त कर लिया और आरोपित के खिलाफ थाना सतनाली में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: Forever young : हमेशा जवान बने रहने के घरेलू नुस्खे

यह भी पढ़ें: POCO X7 Pro पर बड़ा डिस्काउंट, देखें सभी ऑफर्स