Mahendragarh News : डीपीएस में इल्यूमिनेटिंग फ्यूचर माइंड्स योजना के तहत लाभान्वित होंगे बच्चे

0
56
डीपीएस में इल्यूमिनेटिंग फ्यूचर माइंड्स योजना के तहत लाभान्वित होंगे बच्चे
डीपीएस में इल्यूमिनेटिंग फ्यूचर माइंड्स योजना के तहत लाभान्वित होंगे बच्चे

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। आगामी सत्र में महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं आकाश कोचिंग के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों के सपनों को एक नई उड़ान देने की योजना बनाई गई है। सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने कहा कि इल्यूमिनेटिंग फ्यूचर माइंड्स योजना के तहत कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए विद्यालयीन कक्षाओं के अलावा साइंस एवं मैथ्स विषयों की कोचिंग कक्षाएं साथ-साथ संचालित होंगी। आकाश कोचिंग के प्रबंधन ने कहा कि हमें डीपीएस महेंद्रगढ़ के साथ मिलकर काम करने पर गर्व का अनुभव होगा और निश्चय ही इस संस्थान के बच्चे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे।

बच्चे एक ही छत के नीचे विद्यालय एवं कोचिंग क्लास का अनुभव प्राप्त करेंगे : आकाश कोचिंग के प्रबंधन

उन्होंने कहा कि इस संयुक्त प्रयास से बच्चे एक ही छत के नीचे विद्यालय एवं कोचिंग क्लास का अनुभव प्राप्त करेंगे साथ ही अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा श्रृंखला का अभ्यास करेंगे और समय-समय पर टेस्ट परीक्षा में बैठकर अपनी क्षमता का आकलन कर सकेंगे।

सीनियर को-ऑर्डिनेटर झा ने बताया कि बच्चों के लिए शाम के समय आकाश कोचिंग के द्वारा प्रतिदिन डाउट सेशन भी संचालित रहेगा जिसके द्वारा बच्चे अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. अरुण कुमार यादव ने कहा कि डीपीएस के इस प्रयास से बच्चों को कोचिंग के लिए घर से दूर जाने से मुक्ति तो मिलेगी ही वे अपने अभिभावकों की सतत निगरानी में भी रहेंगे। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा अनेक प्रश्न पूछे गए जिनका उन्होंने संतोषजनक उत्तर दिया। विद्यालय के इस कार्यक्रम में काफी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे जिन्होंने इस योजना की तारीफ की ।

यह भी पढ़ें: Best Laptop sale : ब्रांडेड लैपटॉप कम कीमत में, अभी खरीदें

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त