(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साइईंराम एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल, बचपन प्ले स्कूल एवं किड्स गार्डन प्ले स्कूल के लगभग 200 बच्चों ने मिलकर हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित प्रतापगढ़ फार्म एंड रिसार्ट्स का भ्रमण करके एक आनन्ददायक पिकनिक का अनुभव प्राप्त किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि प्रतापगढ़ फार्म एंड रिसार्ट्स प्रकृति की गोद में बसा हुआ एक अद्भुत गंतव्य, एक आकर्षक गांव है जो खेत की थीम समेटे हुए हैं । यहां मिट्टी की झोपड़ियां, मवेशी, खेत-खलिहान, तालाब और पारंपरिक गतिविधि क्षेत्र के अलावा वनस्पति उद्यान है जिसमें 150 से अधिक प्रजातियों के पेड़ पौधे और फूल हैं। इन सब के अतिरिक्त आप यहां ऊंट, बैलगाड़ी, ट्रैक्टर, घोड़ा की सवारी, मिट्टी के बर्तन, खाट, पीढ़ा, खिलौने बनाना, जिपलाइन, रस्सी चढ़ाई, कमांडो नेट कार्बोनेट, डांसिंग ब्रिज, बोट राइड, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, एयर हॉकी जैसी इंदौर गतिविधियां के साथ-साथ सभी प्रकार के व्यंजनों का आनंद भी उठा सकते हैं।
इस भ्रमण के दौरान संस्थापक शेरसिंह सैनी, प्राचार्या चित्रा शर्मा, प्राचार्या सविता यादव, मैडम ज्योति शर्मा, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, पूनम गोस्वामी, ममता कुमारी, मीनाक्षी यादव, पूजा, रेखा, महिमा, महक, दीपिका, नेहा, नवीना, निशा, पिंकी, शिक्षा, पंकज सहित विद्यालय के लगभग 200 बच्चे और सभी ड्राइवर भी साथ- साथ रहे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आरपीएस के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने गुरु पर्व पर निकाली प्रभात फेरी