(Mahendragarh News ) सतनाली। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों व युवाओं के साथ महिलाओं के उमंग व उल्लास का पर्व मानी जाने वाली हरियाली तीज को लेकर बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। गांवों में हरियाली तीज की तैयारियां भी जोरों पर है तथा अनेक स्थानों पर पेड़ों में झूले डालकर झूला झूलते बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है। हरियाली पर्व हरियाणवी संस्कृति का प्रतीक माना जाता है तथा पर्व पर सिंधारा व झूला झूलने की परंपरा आज भी गांवों में बरकरार है।
बाजार में घेवर 350 रुपये प्रति किलो तथा खोए तथा मलाई वाला घेवर 450 से 500 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा
बाजारों में मिठाइयों की दुकानों पर हलवाइयों ने घेवर, बतासे व बिस्कुट बनाकर तैयार कर लिए है। हरियाणा के प्रसिद्ध त्यौहार तीज के अवसर पर बहनों को शगुन के रूप में देने वाले घेवर व बतासों को लेकर हलवाइयों व दुकानदारों के चेहरों पर रौनक दिखाई देने लगी है तथा घेवर व बतासों के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। बाजार में घेवर 350 रुपये प्रति किलो तथा खोए तथा मलाई वाला घेवर 450 से 500 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। हलवाईयों ने बताया कि तीज के त्यौहार पर घेवर व बतासों की बिक्री अधिक होने के कारण हलवाइयों पर घेवर व बताशे बनाने के लिए दिन रात लगे रहते हैं। उन्होंने क्वालिटी के अनुसार ही दाम तय किए है। हरियाली तीज को लेकर गांवों में नव विवाहिताओं व बच्चों का जोश देखते ही बन रहा है।
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11वें दिन एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के नाम किया अन्नदान
यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के तीसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं की शिवालयों में उमड़ी भीड़
यह भी पढ़ें: Jind News : पेयजल गुणवत्त की जांच मोबाइल वैन को एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी