(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीसी के साथ विभिन्न विषयों को लेकर बैठक की। जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने जिला की रिपोर्ट दी। साथ ही डीसी ने फीडबैक के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का रीयल टाइम डाटा भेजने का सुझाव दिया।

इसके बाद डीसी ने अधिकारियों की बैठक ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी स्टेशन मेंटेन करेंगे। अगर कोई अधिकारी बिना बताए स्टेशन छोड़ेंगे तो कारवाई होगी।उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों में आने वाली हर शिकायत को गंभीरता के साथ लें। अधिकारियों की हाजिरी सुनिश्चित करें। साथ ही हर रोज समय पर रिपोर्टिंग करें। जिला में लगभग 51 फीसदी से अधिक शिकायतें मौके पर ही निपटाई जा रही हैं।

इससे लोगों को काफी राहत मिली है। शेष शिकायतें नीति निर्धारण से संबंधित है, उन्हें उसी दिन मुख्यालय भेजा जा रहा है। 70 फीसदी शिकायतें परिवार पहचान पत्र को लेकर आर रही हैं। पीपीपी अलग करवाने, अवैध कब्जे, पैमाईश व डिमांड में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मकसद पब्लिक लाइफ को आसान बनाना है। लोगों का दुःख दर्द दूर करना हमारी पहली जिम्मेदारी है। चाहे बरसात हो या धूप समाधान शिविर हर हाल में 9 से 11 बजे तक लगेंगे। इस मौके पर एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, डीएमसी महावीर प्रसाद, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज व सीटीएम मंजीत सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।