Mahendragarh News : जल शक्ति अभियान “कैच द रेन 2024” को लेकर मुख्य सचिव ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

0
106
Mahendragarh News : जल शक्ति अभियान "कैच द रेन 2024" को लेकर मुख्य सचिव ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मौजूद नगराधीश मंजीत कुमार।
  • दोहान तथा कृष्णावती नदी में नहरों के माध्यम से और अधिक बरसाती पानी छोड़ा जाएगा
  • वर्षा जल के संचयन के लिए पारंपरिक बावड़ियों और जोहड़ों का जीर्णोद्धार कराने के निर्देश

Mahendragarh News | नीरज कौशिक, नारनौल | हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आज जल शक्ति अभियान “कैच द रेन 2024” को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की नवंबर-2024 तक सभी विभाग दिए गए लक्ष्य को पूरा करें। जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से नगराधीश मंजीत कुमार ने जिला की रिपोर्ट पेश की।

उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला महेंद्रगढ़ में दोहान तथा कृष्णावती नदी में नहरों के माध्यम से अधिक से अधिक बरसाती पानी छोड़ा जाए ताकि पानी का सही तरीके से संवर्धन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जल संरक्षण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए “नारी शक्ति से जल शक्ति” अभियान लगातार चलाया जाए। पानी के विवेकपूर्ण वितरण के लिए, विशेष रूप से महिला समूहों व स्वयं सहायता समूहों का बहुत बड़ा रोल है। पंचायत या वार्ड स्तर पर बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को तथा जल संरक्षण के तरीकों का उपयोग करने वाली महिला किसानों को महिला जल चैंपियंस बनाएं।

वहीं महिला जल चैंपियन के नाम पर जल निकायों का नामकरण भी किया जा सकता है। मुख्य सचिव ने कहा कि जल संरक्षण और वर्षा जल के संचयन के लिए पारंपरिक बावड़ियों और जोहड़ों का जीर्णोद्धार कराएं। छात्रों में अधिक से अधिक जल्द संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए छात्रों के बीच से ही जल दूत का चयन किया जाए। इस मौके पर सिंचाई विभाग के एसई राजेश कुमार, जन स्वास्थ्य विभाग के एसई एसपी जोशी, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, सिंचाई विभाग के एक्सईएन नितिन भार्गव के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : हर रोज समाधान शिविरों में शिकायतों का हो रहा निपटारा