(Mahendragarh News) नारनौल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव के पुत्र उमेश यादव के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने रविवार को नारनौल में उमेश यादव के मोहल्ला खरकड़ी स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि उमेश यादव 44 वर्ष के थे।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल, सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, अटेली के विधायक सीताराम यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, प्रदेश सचिव मनीष मित्तल, जेपी सैनी व मंजीत मंढाणा के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व मंत्री असीम गोयल शनिवार को दुख प्रकट करने पहुंचे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर तथा रेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: Jind News : आज से शुरू होगा सावन माह, शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास
यह भी पढ़ें: Jind News : कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : बलबीर सिंह
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति ने मनाया गुरु पर्व