(Mahendragarh News) नारनौल। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आज गुरुग्राम के मानेसर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से वेब कास्टिंग के जरिए प्रदेश के नागरिकों को मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत रजिस्ट्री एवं लाल डोरा संपत्ति प्रमाण पत्र वितरित किए। वहीं जिला स्तर पर स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की तथा लाभार्थियों को रजिस्ट्री के शुभकामना संदेश पत्र व लाल डोरा संपत्ति प्रमाण पत्र वितरित किए।
राज्य सरकार आधुनिक तकनीक के जरिए करवा रही है गांव व शहर का विकास
इस अवसर पर लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए डीएमसी ने कहा कि राज्य सरकार आधुनिक तकनीक के जरिए गांव व शहर का विकास करवा रही है। स्वामित्व योजना ने नागरिकों को उनकी संपत्ति का कानूनी दस्तावेज दिया है। अब ये नागरिक अपनी संपत्ति के मालिक बन चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ की सभी नगर परिषद व नगर पालिकाओं में लाल डोरे के तहत लगभग 6000 लाभार्थी हैं। आज 45 लाभार्थियों को मौके पर प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट वितरित किए गए। शेष लाभार्थी जल्द ही पोर्टल के माध्यम से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 20 लाभार्थियों को रजिस्ट्री होने के बाद शुभकामना संदेश वितरित किए।
शहरी स्वामित्व योजना के तहत 31 दिसंबर 2020 तक जिन दुकानदारों को नगर परिषद व नगर पालिका की दुकानों पर किराएदार के रूप में 20 साल या इससे अधिक समय हो चुका है उन्हें कलेक्टर रेट पर 50 प्रतिशत तक छूट देकर दुकान का मालिक बनाया गया है। जिला में अभी तक 52 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, बीजेपी के जिला अध्यक्ष दयाराम यादव व नगर परिषद के ईओ दीपक गोयल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे