Mahendragarh News : भारत स्काउट्स व गाइडस के 75वें स्थापना दिवस पर 7 नवंबर को निकाली जाएगी चेतना जागरूकता रैली

0
123
Chetna awareness rally on the 75th foundation day of Bharat Scouts
कैंप में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरित करते डीओसी रमेश सोनी।
  • राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ के प्रांगण में हुआ चार दिवसीय कैंप का शुभारंभ

(Mahendragarh News)  महेंद्रगढ़।  जिला स्तरीय स्टैंडर्ड जजिंग कैंप व भारत स्काउट्स व गाइड्स के स्थापना दिवस मनाने हेतु दिनांक 6 नवंबर को चार दिवसीय कैंप का शुभारंभ राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ के प्रांगण में किया गया । कैंप का शुभारंभ डीओसी रमेश सोनी द्वारा किया गया। कैंप के प्रेस प्रभारी व कैंप के व्यवस्थापक राजेश शर्मा झाली ने बताया कि भारत स्काउट गाइड के 75वें स्थापना दिवस पर चार दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया ।

इस कैंप में मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढाढोत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोजावास, आरपीएससी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़, यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़, सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़, मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़, विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना, श्री कृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ के स्काउट्स एंड गाइडस ने भाग लिया। इस कैंप में जल संरक्षण, पॉलिथीन मुक्त भारत, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, शारीरिक योग प्रशिक्षण, निशानेबाज, तीर बाजी आदि के प्रति छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया जाएगा । भारत स्काउट गाइड का 75वां स्थापना दिवस डायमंड जुबली के रूप में मनाया जा रहा है।

7 नवंबर को स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी प्राचार्य डाइट सुनील दत्त यादव व खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अलका चेतना जागरूकता रैली को हरी डंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य सुनील गोरा, विनोद कुमार, जिला सचिव रमेश विश्वकर्मा, एडीसी सुरेश कुमार वरिष्ठ, स्काउट मास्टर महेंद्र सिंह, वरिष्ठ स्काउट मास्टर दयानंद वरिष्ठ, स्काउट मास्टर महिपाल, कोच सुनीता, डीसी गाइड्स शर्मिला, गाइड कैप्टन ज्योति यादव, गाइड कैप्टन सरिता यादव आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अंतर राज्जीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर उपायुक्त ने बैठक कर दिये दिशा-निर्देश

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित