नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर निजी विमान कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोहम्मद फहीम, शहबाज अहमद और ललित के रूप में हुई है।
रिमांड लेकर 25 हजार रुपये बरामद
पुलिस ने रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपितों से 25 हजार रुपये बरामद किए। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया था। इस मामले की शिकायत महेंद्रगढ़ में गांव लावण के एक निवासी कुंदन सिंह ने की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके साथ ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर 40 हजार की ठगी की है।
उसने बताया कि जालसाज अपने आपको एयर एशिया से बता रहे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार जालसाजों ने उसको ऑनलाइन इंटरव्यू का लिंक भेजा और इंटरव्यू के बाद लेटर भी दिया। अलग-अलग नंबरों से कॉल कर पैसे ट्रांसफर करा लिए। शिकायत के आधार पर थाना सदर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।
इनमें से एक चलाता था कॉल सेंटर
मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस ने ठगी की वारदात को अंजाम देने में शामिल एक आरोपित चंदन सिंह को यूपी बिजनौर से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि मुख्य आरोपित मोहम्मद फहीम है। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित मोहम्मद फहीम कॉल सेंटर चलाता था और आमजन को फोन कर नौकरी का झांसा देता था।
इसके बाद गिरोह इंटरव्यू का लिंक भेज फर्जी लेटर भी तैयार करता था। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए पता लगाया कि जालसाज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी नौकरी के विज्ञापन पोस्ट करते थे। पुलिस को फर्जी पते पर सिम कार्ड और बैंक खाते की सूचना मिली। इसलिए उनका पता लगाना मुश्किल था। पुलिस की ओर से संदिग्धों के बारे में सभी संभावित तकनीकी जानकारी हासिल की गई।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत