(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ । गुरु नानक देव ने संपूर्ण जीवन मानव कल्याण हेतु समर्पित किया। गुरु नानक देव समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए जीवन भर प्रयास करते रहे। उन्होंने एकता, प्रेम और सेवा का संदेश देकर समाज में फैले अज्ञान या अंधकार को दूर करने की कोशिश की। गुरु नानक देव ने अपनी शिक्षाओं एवं ज्ञान से समाज को प्रकाशमान करने की कोशिश की।इसीलिए उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। उक्त विचार गुरु पर्व के अवसर पर महेंद्रगढ़ के सतनाली मोड़ स्थित हारट्रोन स्किल एवं कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर पर नगर पार्षद ममता सोनी ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सवेरा स्वयंसेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने कहा कि गुरु नानक देव की जयंती का यह पर्व पूरे देश को सेवा, एकता और प्यार का संदेश देता है और मानवता को एक सूत्र में बांधने का काम करता है।गुरु नानक देव जी ने अपनी शिक्षाओं को “नाम जपो, किरत करो और वंड छको” के मूल मंत्र के माध्यम से व्यक्त किया, जिसका अर्थ है नाम जपें, मेहनत करें और बांट कर खाएं। उन्होंने आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए अपनी शिक्षाओं में कहा है कि सभी विचारधाराओं से ऊपर उठकर मानव को केवल मानव की दृष्टि से देखना चाहिए। उन्होंने मानव सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म माना है। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों ने भी गुरु नानक देव के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था की तरफ से अतिथियों को गुरु नानक देव की फोटो भेंट की गई।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आरपीएस के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने गुरु पर्व पर निकाली प्रभात फेरी
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…