![Chanchal of Sisoth got second place in the science exhibition organized at district level, Gram Panchayat honored her जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सिसोठ की चंचल ने पाया दूसरा स्थान, ग्राम पंचायत ने किया सम्मान](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2025/02/Chanchal-of-Sisoth-got-second-place-in-the-science-exhibition-organized-at-district-level-Gram-Panchayat-honored-her-696x522.webp)
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ। जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय माध्यमिक विधालय सिसोठ की छात्रा चंचल पुत्री सत्यवीर ने रोल प्ले में द्वितीय स्थान पाया है । राजकीय माध्यमिक विधालय सिसोठ की मुख्याध्यापिका सुमित्रा देवी ने बताया कि 7 फरवरी को सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल में आयोजित जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विधालय की कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा चंचल पुत्री सत्यवीर ने जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में रोल प्ले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
इससे पहले भी चंचल ने ब्लॉक स्तर पर आयोजित परीक्षा बुनियाद लेवल एक में प्रथम स्थान प्राप्त किया था इसके साथ अन्नू पुत्री जिले सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था । जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सुभाष सावरिया, सभी ब्लॉक के बी.इ.ओ, ए.बी.आर.सी. और बी.आर.पी. की उपस्थित में हुई थी । छात्रा चंचल के विधालय में पहुचने पर स्कूल स्टाफ़ एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों ने चंचल को नकद इनाम एवं उपहार देकर सम्मानित किया और बधाई दी ।
इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका सुमित्रा देवी, राजकीय वरिष्ठ ऊंच विधालय भगड़ाना के प्राचार्य वीरेन्द्र शर्मा, सरपंच वीरेन्द्र सिंह, समाजसेवी डॉ. मुकेश चौहान, पूर्व सरपंच जसराम, मास्टर महेंद्र सिंह, मा. दयाराम, मा. कुलदीप, अध्यापिका सुमन लता, अध्यापिका मनीषा, रणजीत पंच, मदनलाल भवनिया, सत्यवीर सिंह, दलीप सिंह व स्कूल के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें: Forever young : हमेशा जवान बने रहने के घरेलू नुस्खे
यह भी पढ़ें: POCO X7 Pro पर बड़ा डिस्काउंट, देखें सभी ऑफर्स