(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर में मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साईंराम स्कूल/बचपन प्ले स्कूल तथा नयाबास मौहल्ले में स्थित किड्स गार्डन प्ले स्कूल के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और श्रीकृष्ण लीला से सम्बंधित मनमोहक झांकियां पेश की गई तथा मटकी फोड़ कन्हैया के द्वारा केक काटकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने अपने संबोधन में बताया कि मथुरा स्थित कंस की कारागार में भादो मास की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि के समय रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था इसलिए प्रत्येक भादो मास की अष्टमी को ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। आगे चलकर भगवान श्री कृष्ण ने दुराचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचारों से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कंस की कारागार से छुड़वाया।
इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, ओम साईंराम स्कूल प्राचार्या चित्रा शर्मा, किड्स गार्डन प्ले स्कूल प्राचार्या सविता यादव, मैडम ज्योति शर्मा, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, पूनम गोस्वामी, रेखा यादव, नवीना शर्मा, रीटा दाधीच सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी मौजूद रहे।