(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई दो और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जांट के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि स्वच्छता का भाव सभी के लिए जरूरी है और सामूहिक प्रयासों से ही परिवर्तन संभव होगा।
एनएसएस समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि विद्यालय के लगभग 80 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्त्व को समझा और उस पर अमल करने की शपथ लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ चेतन और अदिति द्वारा किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित विषय को विस्तार से बताया और योग के महत्त्व पर भी चर्चा की।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश उपाध्याय ने स्वच्छता पर अपने विचार को साझा करते हुए स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया साथ ही एनएसएस यूनिट दो के स्वयंसेवकों ने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर डॉ. मुकेश द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एम.एड. के विद्यार्थी प्रवीण गंगवार, प्रीति कश्यप एवं पर्यन्तजन मिश्रा ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के विषय पर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन मुकेश, अनिल, प्रियंका, और मोनिका ने किया।
प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 श्रेणी में डिम्पल ने प्रथम, निशांत ने द्वितीय एवं साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 9 से 12 श्रेणी में लक्की प्रथम, राज कवर द्वितीय एवं पलक तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम के अंत में, स्कूल इंटर्नशिप इंचार्ज डॉ. महेंद्र कक्करेला ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्त्व बताया एवं विद्यालय की तरफ से शिक्षक विनोद ने धन्यवाद ज्ञापन किया और विश्वविद्यालय विद्यार्थियों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यार्थी अभिषेक, अरुण और पिंटू ने सक्रिय भागीदारी की।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद