(Mahendragarh News ) महेंद्रगढ़। थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने चोरी का सामान खरीदने वाले एक ओर आरोपित मकसूद उर्फ गुलिया वासी ओथा थाना पिंगावा मेवात को गिरफ्तार किया था और न्यायालय ने पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपित ने चोरी का सामान खरीदा था। रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस ने आरोपित के पास से 37 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में पुलिस द्वारा पहले चार आरोपितों राजबीर वासी चुडिना तहसील बुहाना राजस्थान, आजाद वासी ओथा थाना पिंगावा मेवात, सत्यम वासी भरोटा खास जिला कन्नौज यूपी और सोनू वासी सांगेल उज्जैना नूह को गिरफ्तार किया था।

जिनसे पूछताछ में चोरी किए हुए 6 ईंजन और चोरी की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 1 पिकअप गाड़ी बरामद की गई थी। आरोपित राजबीर वासी चुडिना तहसील बुहाना राजस्थान, सत्यम वासी भरोटा खास जिला कन्नौज यूपी और सोनू वासी सांगेल उज्जैना नूह चोरी की वारदात को अंजाम देने में शामिल थे और आरोपित आजाद वासी ओथा थाना पिंगावा मेवात ने चोरी का सामान खरीदा था। शिकायतकर्ता राजबीर वासी नागंल सिरोही ने थाना सदर महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 10 मार्च को वह अपने खेत मे पानी देने जोनावास माईनर (नांगल सिरोही) खालिया पर गया था, जहां पर उसे पानी की मोटर नही मिली। जिसकी आस पास तलाश करने पर शिकायतकर्ता को पता चला कि अन्य काफी व्यक्तियों की पानी की मोटर व ईंजन कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। शिकायत में उसने बताया कि विजेंद्र, अनिल, राजबीर, सुरेन्द्र की पानी की मोटर और अजीत, राजबीर, जसवंत, इन्द्राज, संजय, शेर सिह का ईंजन दिनांक 09/10 मार्च की रात को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये हैं। शिकायतकर्ता ने 5 पानी की मोटर व 7 ईंजन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

 

 

 

यह भी पढ़ें :  Mahendragarh News :एनडीपीएस एक्ट एवं अवैध ड्रग पर कार्यशाला आयोजित