नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
महेंद्रगढ़ पुलिस ने शहर के गोशाला रोड़ के एक दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ दुकान का शटर तोड़कर नकदी व सामान चोरी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव माजरा खुर्द निवासी बलवंत सिंह ने दी शिकायत में बताया कि उसने महेंद्रगढ़ के गोशाला रोड़ पर माजरा रेलवे फाटक के पास परचून की दुकान की हुई है। बीती रात के समय अज्ञात चोर उसकी दुकान का सटर तोड़कर लगभग 9200 रूपए व हजारों रूपए का सामान चुरा ले गए।